राजस्व महाअभियान, जमाबंदी पंजी का हुआ वितरण
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के कचनार गांव में राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
जमाबंदी पंजी के वितरण से ग्रामीणों को अपनी जमीन के कागजात में सुधार करने में मदद मिल रही है। राजस्व विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में लोगों की जमीन संबंधी समस्याएं सुनी जा रही हैं और उनके समाधान की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जा रही है।
अभियान के तहत घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवश्यक आवेदन प्रपत्र भी वितरित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जमाबंदी पंजी में दर्ज त्रुटियों का सुधार, बंटवारा नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
इस पहल से आम लोगों को अपनी जमीन संबंधी समस्याओं से राहत मिल रही है और सरकारी योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने इस अभियान को उपयोगी और जनहितकारी बताया।