विधानसभा चुनाव को लेकर सिसवन पुलिस ने 300 लोगों से भरवाया बांड
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सिसवन और चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। धारा 107 तथा परिवर्तन धारा बीएनएसएस 126 के तहत दोनों थानों में कुल 300 लोगों से बांड भरवाया गया। प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।
सिसवन अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों या भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करें।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।