दुबई में 29 महीने से लापता मांझी का युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत क्षेत्र के थाना बाजार निवासी एवं ऑटो चालक गणेश प्रसाद का तीस वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह पिछले 29 महीने से दुबई में रहस्यमय ढंग से लापता है। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से परिजनों का उससे कोई टेलीफोनिक संपर्क भी नहीं हो पाया है। इस कारण परिवार के लोग बदहवास हालत में दिन-रात बेटे की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
मनोज के पिता गणेश प्रसाद ने बताया कि बेटे को विदेश भेजने के लिए उन्होंने माली टोला निवासी कथित बिचौलिया फैयाज अली को साहूकारों से कर्ज लेकर 70 हजार रुपये दिया था। बिचौलिए के अनुसार मनोज को दुबई की एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में राजमिस्त्री का काम मिलना था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 7 अप्रैल 2023 को मुम्बई से शारजाह की फ्लाइट से वह दुबई रवाना हुआ।
शुरुआती छह महीने तक परिजनों का मनोज से मोबाइल पर संपर्क बना रहा और उसने 21 हजार रुपये भी घर भेजा था। परिजनों का कहना है कि उस दौरान वह काम से संतुष्ट था और बातचीत भी नियमित होती थी। अचानक अक्टूबर माह में उसका मोबाइल बंद हो गया और संपर्क पूरी तरह टूट गया।
पीड़ित परिवार ने बिचौलिए फैयाज अली से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद परिजनों ने मांझी थाना पुलिस से भी सहयोग मांगा, पर पुलिस ने इसे अपनी जिम्मेदारी से बाहर बताते हुए हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। निराश परिजन छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के पास पहुंचे। रूढ़ी की पहल पर विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया गया, लेकिन वहां से भी कोई सफलता नहीं मिली।
मनोज की मां सुशीला देवी ने कहा कि अब सरकार से भरोसा उठ गया है। परिजन मानते हैं कि शायद ईश्वर का कोई चमत्कार ही उनके बेटे को उनसे मिलवा सके।

