माँझी आईटीआई के 45 छात्रों का टाटा मोटर्स पुणे में हुआ चयन
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आईटीआई परिसर में सोमवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट में टाटा मोटर्स लिमिटेड, पुणे ने 45 छात्रों का चयन किया। आईटीआई के दो वर्षीय कोर्स की अंतिम परीक्षा में सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों ने इस प्लेसमेंट में हिस्सा लिया।
कंपनी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर 27 छात्रों को फिटर और 18 छात्रों को इलेक्ट्रिशियन के पद पर चयनित किया गया। चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस दौरान कंपनी के एचआर प्रतिनिधि ने छात्रों को कंपनी की नियमावली, कार्य दायित्व, वेतनमान, आवास एवं खानपान की सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
आईटीआई के प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि संस्थान छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रतिष्ठित कंपनियों में शत-प्रतिशत प्लेसमेंट सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ आईटीआई के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।