मांझी थाना परिसर में 2720 लीटर अवैध शराब नष्ट, “नशा मुक्त सारण” अभियान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त सारण” के तहत पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। 25 सितंबर 2025 को मांझी थाना परिसर में आयोजित विनष्टीकरण कार्यक्रम के दौरान कुल 2720.86 लीटर अवैध शराब को विधिवत नष्ट किया गया।
इस दौरान परि. पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर रहमान दानिश, अंचलाधिकारी मांझी तथा मांझी थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में मांझी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कांडों में जब्त शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। अवैध शराब के कारोबार और सेवन के खिलाफ यह सख्त कदम नशामुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
सारण पुलिस ने आमजन को भरोसा दिलाया है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और इस अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित जानकारी साझा कर अभियान में सहयोग करें।
इस दौरान परि. पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर रहमान दानिश, अंचलाधिकारी मांझी तथा मांझी थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में मांझी थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग कांडों में जब्त शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत की गई है। अवैध शराब के कारोबार और सेवन के खिलाफ यह सख्त कदम नशामुक्त समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
सारण पुलिस ने आमजन को भरोसा दिलाया है कि शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और इस अवैध धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित जानकारी साझा कर अभियान में सहयोग करें।