मांझी में सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र ठाकुर से 12 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर फरार हुए अपराधी
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: गुरुवार की देर संध्या मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने सामाजिक कार्यकर्ता नागेन्द्र ठाकुर को धक्का देकर गिरा दिया और उनके जेब से 12 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का मुआयना किया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर उन्होंने शीघ्र ही लूटकांड का उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।