राष्ट्रीय पोषण माह पर मांझी में निकली जागरूकता रैली
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर मांझी प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से एक भव्य पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का नेतृत्व सीडीपीओ पूजा रानी ने किया। रैली में बड़ी संख्या में सेविकाएं एवं सहायिकाएं शामिल हुईं। प्रतिभागियों ने “सही पोषण, देश रोशन” जैसे स्लोगन लगाकर आम लोगों को जागरूक किया।
रैली के माध्यम से गर्भवती, धात्री महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार, स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही कुपोषण से बचाव, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की देखभाल और स्वच्छ वातावरण की महत्ता पर विशेष जोर दिया गया। रैली परियोजना कार्यालय से आरंभ होकर मांझी थाना परिसर के समीप तक निकाली गई।
इस मौके पर सीडीपीओ पूजा रानी ने कहा कि स्वस्थ समाज की नींव पोषण पर टिकी होती है। गर्भवती माताओं और बच्चों के आहार पर विशेष ध्यान देकर ही हम कुपोषण से मुक्त समाज बना सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पोषण संबंधी योजनाओं का लाभ लें और अपने परिवार को स्वस्थ एवं सशक्त बनाएं।
रैली में महिला पर्यवेक्षिका हिना परवीन, अर्चना कुमारी, पूनम कुमारी, रजनी बाला, कुमारी अंबालिका, सीमा कुमारी, रूपा कुमारी, आशा कुमारी सहित विवेक कुमार, पवन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।