बिहार के स्कूलों में 27 सितंबर का पीटीम कैंसिल, अब 11 अक्टूबर को होगा संयुक्त रूप से शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी
पटना (बिहार): शिक्षा विभाग, बिहार ने स्पष्ट किया है कि पर्व-त्योहारों की व्यस्तता को देखते हुए सितंबर एवं अक्टूबर माह की अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (Parent Teacher Meeting) का संयुक्त आयोजन 11 अक्टूबर 2025 को सभी प्रारंभिक विद्यालयों में किया जाएगा।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी निर्देश में कहा है कि 27 सितंबर को निर्धारित "निपुण बनेगा बिहार हमारा" थीम पर आधारित पीटीएम अब आगे बढ़ा दी गई है। अब दोनों माह की पीटीएम एक साथ आयोजित होगी।
निर्देश के अनुसार सभी जिलों में इस संगोष्ठी का प्राथमिकता से आयोजन किया जाना है। प्रत्येक विद्यालय में न केवल सफलतापूर्वक पीटीएम सुनिश्चित हो, बल्कि इसकी डेटा प्रविष्टि भी समय पर हो। जिला स्तर पर समग्र शिक्षा अभियान के क्वालिटी कोऑर्डिनेटर को इस कार्य के लिए जवाबदेह बनाया गया है।
साथ ही, आयोजन की पूर्व तैयारी के तहत सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक भी होगी, जिसमें विस्तृत दिशा-निर्देश साझा किए जाएंगे। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन जिलों में अनुपालन सही ढंग से नहीं होगा, वहां विभागीय कार्रवाई की जाएगी।