जनताबाजार में मंदिर पिंड तोड़फोड़ मामला : एफआईआर दर्ज, दोषियों की तलाश तेज, अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई
सारण (बिहार): जनताबाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव स्थित अर्द्धनिर्मित कालीमाता मंदिर में स्थापित पिंड में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी 23 सितंबर को थाना पुलिस को मिली, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 एवं एकमा ने स्थल निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को दोषियों की शीघ्र पहचान कर कठोर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया।
ग्रामीणों के आवेदन पर जनताबाजार थाना कांड संख्या-224/25, दिनांक-23.09.25 दर्ज किया गया है। इसमें धारा-298/299/324(4)(5)/303(2) बीएनएस के तहत मामला कायम किया गया है। पुलिस टीम मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही गई है। वर्तमान में क्षेत्र की विधि-व्यवस्था पूर्णतः सामान्य बताई जा रही है।
इस बीच, घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जनताबाजार थाना और साइबर सेल सारण ने विधिवत कार्रवाई की है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें। सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन पर विधि सम्मत कठोरतम कार्रवाई होगी।