17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगा सेवा पर्व का आयोजन, जिलाधिकारी ने की तैयारी बैठक
सारण (बिहार): 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में सेवा पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं और सेवाओं का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सोमवार को इस संबंध में बैठक कर सभी विभागों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और प्रतिदिन की रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बताया गया कि वन एवं पर्यावरण विभाग “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत जिले में 10 हजार पौधे लगाएगा। इसके लिए सभी विद्यालयों में औसतन दो-दो पौधे लगाने की तैयारी की जाएगी। साथ ही छपरा-सोनपुर फोरलेन सड़क और पथ निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे भी वृक्षारोपण की पहल की जाएगी।
ग्रामीण स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) जल जीवन मिशन के तहत 4400 से अधिक वाटर टैंकों की सफाई करेगा। पंचायत स्तर पर जल चौपाल आयोजित कर लोगों को शुद्ध पेयजल के प्रति जागरूक किया जाएगा और महिला पंप ऑपरेटरों को सम्मानित भी किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कराएगा। इसके लिए सदर अस्पताल, एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी व एचएससी पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। आशा, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की मदद से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी स्वास्थ्य जांच की जाएगी। मातृ-शिशु स्वास्थ्य, संपूर्ण टीकाकरण और रक्तदान को भी अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।
ग्रामीण विकास और शहरी विकास विभाग वल्नरेबल गार्बेज प्वाइंट को चिन्हित कर उनके स्वरूप में बदलाव करेगा। सामुदायिक स्थलों की सफाई, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण और योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल भी होगी।
आईसीडीएस द्वारा पोषण माह के तहत जागरूकता गतिविधियां चलाई जाएंगी। वहीं उद्योग विभाग “स्वदेशी अपनाओ, वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत दुर्गा पूजा पंडालों के पास खादी ग्रामोद्योग के स्टॉल लगाएगा, जहां उत्पादों पर विशेष छूट मिलेगी।
बैठक में उपविकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी भी जुड़े।