पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, बिहार को ₹36 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात
पूर्णिया (बिहार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्णिया एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने बिहार को लगभग ₹36 हजार करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से सीमांचल क्षेत्र को नई उड़ान मिलेगी। इस एयरपोर्ट से न केवल हवाई संपर्क बढ़ेगा बल्कि व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अब सीधे देश के बड़े शहरों से जुड़ सकेगा, जिससे रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पिपरैंती, भागलपुर में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना का शिलान्यास किया, जिस पर लगभग ₹25 हजार करोड़ का निजी निवेश होगा। इसके अलावा कोसी-मेची इन्ट्रा-स्टेट रिवर लिंक परियोजना का भी शुभारंभ किया गया, जिसकी लागत लगभग ₹2,680 करोड़ है। इस परियोजना से बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई व्यवस्था में सुधार होगा।
प्रधानमंत्री ने नेशनल मखाना बोर्ड की भी स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार देश का लगभग 90 प्रतिशत मखाना उत्पादन करता है और इस बोर्ड के गठन से किसानों को बेहतर तकनीक, मूल्य संवर्धन, विपणन और निर्यात की नई संभावनाएँ मिलेंगी।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के सहयोग से बिहार के विकास को नई दिशा मिल रही है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी केंद्र सरकार की इस पहल की सराहना की और कहा कि इन योजनाओं से सीमांचल और पूरे बिहार का कायाकल्प होगा।
पूर्णिया एयरपोर्ट और इन योजनाओं के उद्घाटन को क्षेत्र में विकास का नया अध्याय माना जा रहा है। इससे सीमांचल के लोगों में उत्साह का माहौल है और उम्मीद जताई जा रही है कि अब इस इलाके की आर्थिक स्थिति और जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा।