वीर महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण की तैयारी तेज, 14 सितम्बर को शामिल होंगे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पूर्व सांसद आनंद मोहन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के दाउदपुर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र के सामने वीर महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का अनावरण 14 सितम्बर को किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।
इस संबंध में वीर महाराणा प्रताप फाउंडेशन के अध्यक्ष हरि मोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस ऐतिहासिक मौके पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश की राजनीति में सक्रिय पूर्व सांसद आनंद मोहन भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा भी लिया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए उनके लिए हैलीपैड बनाए जाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीरता और त्याग से आने वाली पीढ़ियाँ प्रेरणा ले सकें।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इंदौर के आरक्षी उप महानिरीक्षक मनोज सिंह को भी मोबाइल के माध्यम से कार्यक्रम की सूचना दी गई है।
तैयारी स्थल पर अनिल सिंह, अंकित कुमार, जितेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य फूल सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रियता से जुटे रहे।

