दाउदपुर में छिनतई कांड का 10 घंटे में खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, सामान बरामद
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में दाउदपुर थानांतर्गत घटी छिनतई की घटना का मात्र 10 घंटे में सफल उद्भेदन कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छीनी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकद राशि बरामद की है। वहीं फरार एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
घटना 24 सितंबर को वर्णवार ओवरब्रिज के पास हुई थी, जहां 3-4 अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू का भय दिखाकर उसका मोबाइल, बैग, एटीएम, नकद और मोटरसाइकिल छीन लिया था। पीड़ित की लिखित तहरीर पर दाउदपुर थाना कांड संख्या 252/25 दर्ज किया गया। सूचना मिलते ही एसपी सारण ने जिलेभर की गश्ती टीम को अलर्ट कर सघन वाहन चेकिंग व तलाशी अभियान शुरू कराया।
पुलिस की सक्रियता से इस घटना का खुलासा हो गया और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
1. बादल सिंह उर्फ नीरज, निवासी नयका बड़का बैजूटोला, थाना रिविलगंज।
2. आदर्श कुमार साह उर्फ भन्नु, निवासी नयका बड़का बैजूटोला, थाना रिविलगंज।
3. कुनाल कुमार सिंह, निवासी नयका बड़का बैजूटोला, थाना रिविलगंज।
बरामदगी में एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और 3,500 रुपये नकद शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधी बादल सिंह का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उसके खिलाफ रिविलगंज, मांझी, मुफ्फसिल, भगवान बाजार और गड़खा थाना क्षेत्रों में चोरी, लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।
सारण पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हालत में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।