CM नीतीश कुमार ने किया 3463 करोड़ की 97 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
दरभंगा (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान, दरभंगा के परिसर में आयोजित भव्य समारोह में 3463.2 करोड़ रुपये की लागत से कुल 97 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 96.47 करोड़ रुपये की लागत वाली 36 योजनाओं का उद्घाटन और 3366.73 करोड़ रुपये की लागत से 61 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
मुख्यमंत्री (Nitish Kumar) ने कहा कि इन योजनाओं से दरभंगा समेत पूरे क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति और दिशा मिलेगी, जिससे आम जनता के जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा और लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर उन्होंने परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पेंशनधारियों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं और अन्य लाभुकों से मुलाकात की और उनकी बातों को सुना। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाओं को लागू कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर अध्ययन एवं शोध संस्थान के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी किया। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक भवन में संरक्षित पांडुलिपियों का अवलोकन किया और एनएच-77 से संस्थान को जोड़ने वाले प्रशासनिक पथ की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।