मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं को मिली 10-10 हजार की पहली किस्त, सारण की 2.57 लाख महिलाएं भी लाभान्वित
सारण (बिहार): महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपये की पहली किस्त की राशि सीधे अंतरण (DBT) के जरिए भेजी गई।
इस योजना के लाभार्थियों में सारण जिले की 2 लाख 57 हजार महिलाएं भी शामिल हैं। इस मौके पर जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंडों में कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें हजारों महिलाएं जुड़ीं और इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनीं।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित हुआ। इसमें जिलाधिकारी अमन समीर, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और सैकड़ों जीविका दीदियाँ उपस्थित रहीं।
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, उनकी आय में वृद्धि करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।