सोनपुर में लूट और गृहभेदन कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 10 अपराधी गिरफ्तार
सारण (बिहार): सोनपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट और गृहभेदन की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस कार्रवाई में 10 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी गई तीन मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, नगदी, आभूषण और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की डकैती की एक बड़ी योजना को भी विफल कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सोनपुर में 6 अगस्त, 18 अगस्त और 11 सितंबर को यात्रियों से पिस्टल की नोक पर तीन लूट की घटनाएँ हुई थीं। इसके अलावा 5 सितंबर को भरपूरा गाँव में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और गहने चुरा लिए थे। वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर एसडीपीओ सोनपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी व मानवीय आसूचना के आधार पर छापेमारी कर इन सभी घटनाओं का पर्दाफाश किया।
गिरफ्तार अपराधियों में बिट्टू कुमार, बिहारी कुमार, रोहित कुमार, धीरज उर्फ कलवा, रवि उर्फ मेंटल, अनोज कुमार, विशाल कुमार, दरवेशु राय, विकास कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं। इनमें से कई अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
बरामदगी में एक लोडेड देशी कट्टा, पाँच कारतूस, तीन चाकू, लूटी गई तीन मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, 15 हजार नकद, सोने-चाँदी के आभूषण और लॉकेट शामिल हैं।
सारण पुलिस ने दावा किया कि त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ पूर्व में हुई लूट और चोरी का खुलासा हुआ है, बल्कि अपराधियों की आगे की योजना भी विफल कर दी गई है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और इनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत शीघ्र सजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

