बच्चों की रहस्यमय मौत पर बवाल, अटल पथ जाम, VIP गाड़ी पर हमला
पटना (बिहार): राजधानी पटना के इंद्रपुरी इलाके में बच्चों की रहस्यमय मौत को लेकर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को आक्रोशित लोगों ने अटल पथ को जाम कर दिया। इस दौरान माहौल तब बिगड़ गया जब एक वीआईपी गाड़ी को निकालने की कोशिश की गई। भीड़ ने गाड़ी पर लाठी-डंडों से हमला कर शीशा तोड़ डाला।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया। लाठी-डंडों से हमला होते ही कई पुलिसकर्मी जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए। अटल पथ पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पंद्रह अगस्त को कार से बरामद लक्ष्मी (7 वर्ष) और दीपक (5 वर्ष) की मौत हत्या के कारण हुई थी, लेकिन पुलिस लापरवाही बरत रही है। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले और शरीर पर चोट व जलने के निशान स्पष्ट होने के बावजूद हत्या की एंगल पर जांच नहीं की जा रही।
हालात काबू से बाहर होते देख बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। देर शाम तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे रहे और जाम हटवाने का प्रयास करते रहे।
गौरतलब है कि 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके के एक अपार्टमेंट में खड़ी उत्तराखंड नंबर की Hyundai Santro कार से दोनों बच्चों के शव मिले थे। शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी, लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों ने इसे हत्या करार दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से इलाके में तनाव और आक्रोश बढ़ गया है।