युवा जदयू की ‘उन्नति के बीस साल–युवा संवाद’ कार्यक्रम, शिक्षा और खेल में उपलब्धियों पर हुई चर्चा
“युवा संवाद में शिक्षा और खेल की उपलब्धियां गिनाईं”
“बिहार का शिक्षा बजट बीस साल में 18 गुना बढ़ा : युवा जदयू”
“मेडल लाओ–नौकरी पाओ : सरकार का नया नारा”
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सोमवार को छपरा सर्किट हाउस में ‘उन्नति के बीस साल–युवा संवाद’ कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पटेल ने की। कार्यक्रम में युवा जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल ने युवाओं के लिए सरकार द्वारा किए गए कार्यों और योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, खेल और रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि वर्ष 2005 में राज्य का शिक्षा बजट 4,366 करोड़ रुपये था, जो 2025-26 में बढ़कर 76,954 करोड़ रुपये हो गया है। वर्तमान में बिहार सरकार अपने बजट का लगभग 22 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चार लाख रुपये तक का ऋण केवल 4 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध है। वहीं दिव्यांग, ट्रांसजेंडर और छात्राओं को यह ऋण सिर्फ 1 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जा रहा है, जिसका वहन राज्य सरकार करती है।
इस अवसर पर युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह सारण प्रमंडल प्रभारी डॉ. राकेश भारती ने कहा कि वर्ष 2024 में राज्य में नए खेल विभाग का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विश्वस्तरीय इनडोर स्टेडियम का निर्माण हो रहा है और पंचायत स्तर पर भी खेल मैदानों का विकास किया जा रहा है। डॉ. भारती ने कहा कि “अब सरकार ने नया नारा दिया है–‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ।’”
कार्यक्रम में बिहार राज्य राजनीति सलाहकार समिति के सदस्य संतोष कुमार, प्रदेश महासचिव सुशांत पटेल, युवा प्रदेश महासचिव रंजीत पटेल, विश्वजीत कुमार, टिंकू पटेल, सुभाष पटेल, कुमार शौरव, युवा जिला महासचिव नवीन गिरी सहित बड़ी संख्या में जिला कमिटी एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे।