सारण में साइबर पुलिस की कार्रवाई, महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने महिला का अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और ब्लैकमेल करने लगा।
मामला 10 जुलाई 2025 का है, जब पीड़िता ने साइबर थाना, सारण में लिखित आवेदन देकर बताया कि उसकी पहचान रामपुर खोरम निवासी शशि कुमार (पिता सुरेन्द्र गिरी) से हुई थी। दोस्ती बढ़ने पर दोनों के बीच ऑडियो और वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान युवक ने उसका अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। बाद में मिलने से मना करने पर उसने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर दिया और महिला को धमकाते हुए ब्लैकमेल करने लगा।
इस शिकायत के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 242/25 दर्ज किया गया, जिसमें विभिन्न धाराओं के साथ आईटी एक्ट की भी कई धाराएं लगाई गईं। तकनीकी जांच और मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी शशि कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल बरामद किया है।
सारण पुलिस ने महिलाओं और आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें और वीडियो या ऑडियो कॉल पर सावधानी बरतें। यदि इस तरह की घटना घटित होती है तो तुरंत साइबर थाना को सूचना दें या सारण पुलिस की पहल “आवाज दो” की हेल्पलाइन 9031600191 पर संपर्क करें। पुलिस ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए वह सदैव प्रतिबद्ध है।