धर्म यात्रा की शुरुआत, बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु हुए शामिल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के श्री साहेब बाबा धाम से सोमवार को भव्य धर्म यात्रा की शुरुआत हुई। इस धर्म यात्रा का नेतृत्व श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर देवेंद्र दास जी महाराज कर रहे हैं। यात्रा में दर्जनों साधु-संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जो विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे।
धर्म यात्रा का उद्देश्य लोगों को धर्म और आध्यात्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना बताया गया है। यात्रा के दौरान कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अनुष्ठान और विशेष पूजा आयोजित की जाएगी। यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बिलरियागंज में समाप्त होगी, जहां विशाल कार्यक्रम के साथ साधु-संतों को सम्मानित किया जाएगा।
धर्म यात्रा के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय संत धर्म प्रचारक धर्मगुरु क्रांतिकारी नागा बाबा, श्री श्री 108 महंत कृष्णकांत दास जी महाराज (अयोध्या धाम), श्री श्री 108 महंत राम प्रिय दास जी, मुरारी दास, श्री श्री 108 महंत राम दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत गोबर्धन दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत शरवेश्वर दास जी, श्री प्रहलाद दास जी महाराज, श्री परमानंद दास जी महाराज, हनुमान दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत ब्रजेश दास जी महाराज, श्री श्री 108 महंत डॉ. अशोक दास जी सहित कई संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।