भूकंप-बाढ़ से निपटने की जानकारी, एनडीआरएफ ने दिया व्यावहारिक प्रशिक्षण
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के हरेराम ब्रह्मचारी स्कूल में सोमवार को एनडीआरएफ की टीम ने आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आपदा प्रबंधन से जुड़े अहम बिंदुओं की जानकारी दी गई।
टीम के सदस्यों ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़ और आगजनी के समय कैसे खुद को सुरक्षित रखना चाहिए और दूसरों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में लोगों को सीपीआर देने की विधि, स्ट्रेचर बनाकर घायल को सुरक्षित स्थान तक ले जाने और प्राथमिक उपचार के व्यावहारिक प्रशिक्षण दिए गए।
टीम ने बाढ़ जैसी परिस्थिति से निपटने के उपायों पर विशेष जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को यह भी सिखाया कि पानी की बोतलों से अस्थायी राफ्ट कैसे तैयार किया जा सकता है और उसका उपयोग किस प्रकार करना चाहिए।
इस मौके पर अंचल अधिकारी सिसवन तथा राजस्व कर्मचारी मधु निधि मधुकर उपस्थित रहे।