पटना एम्स में डॉक्टरों की हड़ताल, विधायक चेतन आनंद पर FIR की मांग को लेकर OPD और इमरजेंसी सेवाएं ठप
पटना (बिहार): पटना एम्स में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टरों ने शियोहर से राजद विधायक चेतन आनंद और उनके गार्ड पर अस्पताल परिसर में जबरन घुसने, डॉक्टरों को धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल के कारण एम्स की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं।
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है जब चेतन आनंद, उनकी पत्नी डॉ. आयुषी सिंह और निजी सुरक्षाकर्मी अस्पताल परिसर पहुंचे और कथित रूप से एक मरीज के इलाज को लेकर डॉक्टरों से तीखी बहस की। आरोप है कि विधायक पक्ष ने सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की और एक रेजिडेंट डॉक्टर को पिस्टल की बट से मारा। इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने कार्रवाई की मांग करते हुए काम बंद कर दिया है।
डॉक्टरों की मांग है कि विधायक और उनके गार्ड पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए और अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। एम्स प्रशासन की ओर से घटना की आंतरिक जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, लेकिन अब तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे डॉक्टरों में नाराजगी बनी हुई है।
हड़ताल के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई गंभीर मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। एम्स प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग स्थिति को सामान्य करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि जब तक FIR दर्ज नहीं की जाती और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे।
पटना एम्स प्रशासन और सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह जल्द से जल्द समाधान निकाले, ताकि स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकें।