सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत रिविलगंज में 1673.28 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक पिकअप वाहन भी जप्त!
सारण (बिहार): जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रिविलगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक पिकअप वाहन से 1673.28 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। इस दौरान मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान धमेन्द्र कुमार यादव (पिता: राधेश्याम यादव, निवासी: हरपुर, थाना: सुखपुरा, जिला: बलिया, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। यह कार्रवाई रिविलगंज थाना कांड संख्या 253/25, दिनांक 01.08.2025 के तहत धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज की गई है।
बरामद सामग्रियों में:
1673.28 लीटर विदेशी शराब
एक पिकअप वाहन शामिल है।
छापामारी में रिविलगंज थानाध्यक्ष और अन्य कर्मियों के साथ एएलटीएफ (Anti Liquor Task Force), सारण की टीम भी शामिल रही। पुलिस अब इस शराब खेप के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच में जुटी है, ताकि इस अवैध नेटवर्क के पीछे सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
सारण पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अवैध शराब कारोबार से जुड़ी कोई सूचना हो तो वे पुलिस को तत्काल सूचित करें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।