एक स्कूल में सबसे अधिक 226 बालिकाओं को लगाया गया एचपीवीटीका
सारण (बिहार): राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सारण जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए एचपीवी टीकाकरण महाभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत आज जिलेभर में कुल 2000 बालिकाओं को यह टीका दिया गया, जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) से सुरक्षा प्रदान करता है।
इस महाभियान में छपरा स्थित सीपीएस विद्यालय ने सर्वाधिक योगदान दिया, जहाँ कुल 226 बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन दी गई। हेज़लवुड स्कूल में 70 बालिकाओं को और सारण अकैडमी सहित अन्य स्कूलों में भी बड़ी संख्या में छात्राओं का टीकाकरण किया गया।
इस अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय देखने को मिला। विद्यालयों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए उन बालिकाओं को चिन्हित किया गया जिन्हें किसी गंभीर चिकित्सकीय समस्या नहीं थी, और उन्हीं को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित व व्यवस्थित ढंग से संपन्न किया।
इस महाभियान में लायंस क्लब ऑफ छपरा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभियान के सफल आयोजन को लेकर अभिभावकों में संतोष का भाव देखा गया। उन्होंने राज्य सरकार और विद्यालय प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता जताई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, एचपीवी वैक्सीन लड़कियों को भविष्य में सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने की दिशा में एक ठोस पहल है। इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं के बेहतर और सुरक्षित भविष्य की नींव रखी जा रही है।