धान अधिप्राप्ति को लेकर DM ने मिलरों को दिया 9 अगस्त तक का अल्टीमेटम
सारण (बिहार): खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के तहत बकाया कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) की आपूर्ति में शिथिलता बरतने वाले मिलरों के प्रति जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि 9 अगस्त 2025 तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं करने वाले मिलरों को काली सूची में डाला जाएगा और उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति में अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले मिलरों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि जिला टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुरूप अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति अनिवार्य रूप से समयसीमा के भीतर करें।
बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक, एसएफसी और संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि समय सीमा के भीतर सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई तो संबंधित पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मंडल के खिलाफ भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब राज्य सरकार लगातार अधिप्राप्ति प्रणाली में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने को लेकर गंभीर है।