तरैया में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी, चार घंटे में दोनों आरोपी असलहे के साथ गिरफ्तार
सारण (बिहार): तरैया प्रखंड के रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के पास रविवार को जमीनी विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना पुलिस सक्रिय हुई और महज चार घंटे के भीतर गोलीकांड में संलिप्त दो नामजद अभियुक्तों को देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
घटना रविवार दोपहर करीब एक बजे की है। घायल व्यक्ति अमित कुमार पांडेय, पिता-वकील पांडेय, ग्राम तरैया निवासी हैं। उन्हें गंभीर हालत में तरैया पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर किया गया। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पीड़ित के बयान के अनुसार, जमीन विवाद के सिलसिले में उन्हें बुलाकर सोना सिंह उर्फ रितेश सिंह (पिता-वेदप्रकाश सिंह, साकिन-तरैया) और विपिन यादव (पिता-कृपाल राय, साकिन-खराटी) ने गोली चला दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना कांड संख्या 241/25, दिनांक 03.08.2025 के तहत नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और स्थानीय लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है। सारण पुलिस ने कहा है कि विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया गया है।