राजस्व महाअभियान 2025: जमीन के कागजात में सुधार को लेकर सारण प्रशासन अलर्ट!
जमीन के कागजात में करें सुधार: 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा राजस्व महा अभियान!
सारण (बिहार): रैयतों के जमीन अभिलेखों की अशुद्धियों को दूर करने के उद्देश्य से बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सारण जिले में विशेष रूप से जमीन से संबंधित दस्तावेजों की त्रुटियों को सुधारने, ऑनलाइन जमाबंदी में संशोधन करने, छूटे हुए जमीनों की जमाबंदी कराने और नामांतरण संबंधी कार्यों को पूरा किया जाएगा।
इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु आज सारण समाहरणालय, छपरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलाधिकारी अमन समीर सहित उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष शिविर पंचायत सरकार भवनों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इसमें पहले चरण में रैयतों को उनके जमाबंदी प्रपत्र का प्रिंट आउट और शुद्धिकरण हेतु आवेदन पत्र दिया जाएगा। दूसरे चरण में इन आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर सुधार की प्रक्रिया की जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 21 सितंबर से 30 अक्टूबर तक सभी प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कर लिया जाएगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
राजस्व महाअभियान का उद्देश्य न केवल जमीन विवादों को कम करना है, बल्कि रैयतों को स्वच्छ, सटीक एवं डिजिटल भूमि अभिलेख प्रदान कर प्रशासन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी है।