अर्द्ध विक्षिप्त युवक छह दिन से लापता
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहाँ कला गांव का एक अर्द्ध विक्षिप्त राहुल कुमार महतो नामक युवक पिछले छह दिनों से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। लापता युवक के पिता धूपनाथ महतो ने बताया कि पिछले छह अगस्त को शाम 4 बजे वह घर से अपने बगीचे में जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने थाने में आवेदन देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि राहुल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है पिछले कुछ महीनों से उसका इलाज चल रहा था। युवम के अचानक लापता होने से परिजन किसी अज्ञात अनहोनी की आशंका को लेकर चिंतित हैं।