विद्युत संवाद में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना की दी गई जानकारी
सिवान (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्युत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सिसवन प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के चार स्थानों पर हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया और बताया कि यह योजना किस प्रकार उनके बिजली बिल में राहत पहुंचाएगी।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए किन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा और किस तरह पात्र उपभोक्ता अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं। बीडीओ राजेश कुमार, सिओ पंकज कुमार, जेई अवधेश कुमार और विजेंद्र पांडेय सहित सैकड़ों उपभोक्ता इस मौके पर मौजूद थे।
इसी क्रम में हसनपुरा प्रखंड के कई स्थानों पर भी विद्युत संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां स्थानीय अधिकारियों ने लोगों को योजना की विशेषताओं और लाभ के बारे में जानकारी दी। सरकार को उम्मीद है कि इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी और बिजली उपभोग के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।