हसनपुरा में शांति समिति की बैठक, चेहल्लुम व महावीरी अखाड़ा पर सुरक्षा के कड़े निर्देश
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में आगामी पर्व चेहल्लुम और महावीरी अखाड़ा (झंडा मेला) को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पर्व के दौरान डीजे, आर्केस्ट्रा, हाथी-घोड़े जैसे जानवर और परंपरागत धारदार हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, प्रशासन द्वारा पूरे कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें, किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और प्रशासन का पूरा सहयोग करें।