आईटीआई परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
सारण पुलिस ने छापेमारी कर मोबाइल, नकद व अन्य दस्तावेज किए जब्त
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक निजी संस्थान में संचालित आईटीआई परीक्षा में सॉल्वर गैंग द्वारा की जा रही ठगी का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी परीक्षार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर अवैध वसूली कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सारण के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 31 जुलाई को भगवानबाजार थाना को सूचना मिली थी कि आंचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में धोखाधड़ी की जा रही है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और तत्क्षण छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान चार अभियुक्तों — रोहित कुशवाहा (जलालपुर), संतोष कुमार (रिविलगंज), धीरज कुमार सिंह (छोटा तेलपा), और रणधीर कुमार विद्यार्थी (मढ़ौरा) — को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन, चार पेज, ₹12,000 नगद, तीन एटीएम कार्ड, एक टाटा न्यू कार्ड, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया।
पुलिस जांच में इन अभियुक्तों के मोबाइल से आईटीआई परीक्षा में अंकों में हेरफेर से संबंधित व्हाट्सएप चैट भी मिले हैं। चैट से यह भी पता चला है कि यह गिरोह अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर छात्रों से पैसे लेकर उन्हें नकल करवाते और उत्तीर्ण कराने का आश्वासन देते थे।
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ भगवानबाजार थाना कांड संख्या 441/25, दिनांक 31.07.2025, के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जांच टीम में शामिल अधिकारी:
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर
थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना व अन्य पुलिसकर्मी
जिला आसूचना इकाई, सारण