सारण जिले के 10 कुख्यात बंदियों का अन्य केंद्रीय कारा में हुआ स्थानांतरण
शांति व्यवस्था व सुरक्षा कारणों से प्रशासन की सख्त कार्रवाई
सारण (बिहार): सारण जिले में हत्या, लूट, डकैती सहित दर्जनों संगीन मामलों में संलिप्त 10 कुख्यात अपराधियों का स्थानांतरण मंडल कारा से राज्य के अन्य केंद्रीय कारागारों में कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त अनुशंसा पर की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन अपराधकर्मियों की आपराधिक गतिविधियों और जेल के भीतर से नेटवर्क संचालन की आशंका के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह स्थानांतरण विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और इन बंदियों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक था। स्थानांतरित किए गए सभी अपराधियों के खिलाफ सारण के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये लंबे समय से पुलिस की निगरानी सूची में शामिल थे।
स्थानांतरित किए गए बंदियों में मांझी थाना के विजय यादव, जलालपुर के रविश कुमार, अमनौर के प्रितम कुमार, वैशाली जिले के सुभाष कुमार, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आनंद कुमार सिंह, गौरा थाना क्षेत्र के ओमप्रकाश साह, बनियापुर के डब्लू सिंह उर्फ सुधांशु, मढ़ौरा के विवेक कुमार उर्फ चुन्नु बाबा, सोनपुर के मंटु गोप और भेल्दी के सौरभ कुमार सिंह शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई को आपराधिक तत्वों के खिलाफ एक कड़ा संदेश बताया है। सारण पुलिस ने एक बार फिर भरोसा दिलाया है कि जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता की सुरक्षा हेतु हर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।