पत्रकार हितों को लेकर सक्रिय हुए सारण के पत्रकार, डीएम को सौंपा ज्ञापन
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में घोषित पत्रकार सम्मान योजना में आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर सारण के पत्रकारों ने डीएम अमन समीर से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने गए पत्रकारों ने योजना को और अधिक सरल तथा लचीला बनाने की मांग की ताकि उसका लाभ सभी पत्रकारों को सहज ढंग से प्राप्त हो सके।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बिहार प्रदेश संयोजक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गए पत्रकारों ने प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों के हवाले करने की मांग की। इसके जबाब में डीएम ने कहा कि नए समाहरणालय भवन में पुराने कार्यालय के स्थानांतरण के बाद प्रेस क्लब को पत्रकारों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने गए पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल में धनञ्जय सिंह तोमर, पंकज श्रीवास्तव, बीरेश सिंह तथा नितेश कुमार सिंह आदि भी शामिल थे। मौके पर छपरा के डीपीआरओ रबीन्द्र कुमार भी मौजूद थे।