सेवानिवृत्त तेज तर्रार एसआई नसीम अहमद को मांझी थाना में दी गई भावभीनी विदाई
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: मांझी थाना परिसर में गुरुवार की देर शाम एक गरिमामय समारोह में सेवानिवृत्त एसआई नसीम अहमद को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें माला, शॉल और उपहार भेंट कर उनके लंबे सेवा काल के लिए सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित एसडीपीओ राजकुमार ने सेवानिवृत्त एसआई नसीम अहमद द्वारा मांझी थाना एवं क्षेत्र में किए गए कर्तव्यनिष्ठ कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि नसीम अहमद ने हमेशा सेवा भावना के साथ कार्य किया और पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार झा ने भी उनके मिलनसार स्वभाव और अनुशासित कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ड्यूटी को सर्वोपरि मानने वाले अधिकारी थे।
सेवानिवृत्त एसआई नसीम अहमद ने अपने संबोधन में सभी पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों का सहयोग और स्नेह के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि अपने सेवा काल के अनुभवों को वे हमेशा संजोकर रखेंगे और विभाग को आवश्यकता पड़ने पर कभी पीछे नहीं हटेंगे।
इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार, अनिल कुमार, योगेन्द्र भगत, एसआई रामजी यादव, रामाधार सिंह, चौकीदार पिंटू मांझी, भरत मांझी, ललन मांझी, रामकेश्वर यादव तथा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्णा सिंह पहलवान सहित कई पुलिसकर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने फूलमाला पहनाकर और गर्मजोशी से गले मिलकर उन्हें विदाई दी।
समारोह में एक भावनात्मक वातावरण देखा गया, जहां पुराने सहयोगियों ने नसीम अहमद के साथ बिताए पलों को याद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।