क्षेत्र हुआ भक्तिमय, अखण्ड अष्टयाम के लिए निकली हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे से सजी कलश यात्रा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखण्ड के चेफुल शिव मंदिर परिसर में शनिवार से आयोजित 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह विशाल कलशयात्रा निकाली गई। सैकड़ों श्रद्धालुओ की मौजूदगी में गाजे बाजे तथा हाथी घोड़े से सुसज्जित कलश यात्रा मन्दिर परिसर से प्रारम्भ होकर ताजपुर होते हुए ड्यूमाइगढ घाट तक पहुंची तथा सरयु का जल कलश में भरकर पुनः मन्दिर परिसर पहुँची।
इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि शनिवार की सुबह मंदिर परिसर मे अखण्ड अष्टयाम शुरू होगा तथा रविवार को पुर्णाहुति के अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। कलश यात्रा से आस पास के गांवो तक भक्तिमय माहौल बना रहा। कलश यात्रा मे मुख्य रूप से उमेश सिंह सरपंच, छोटेलाल प्रसाद, सुनील तिवारी, अनूप सिंह, आशु तिवारी, आशुतोष सिंह, शिव बदन सिंह, राजू पाण्डेय, चंदूमोहन पाण्डेय तथा दुखन लाल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण आदि शामिल हुए।