सेवानिवृत्ति पर चौकीदार बनारसी मांझी को दी गई भावभीनी विदाई
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: रसूलपुर थाना परिसर में गुरुवार की शाम एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन कर नवादा गांव निवासी और रसूलपुर थाना में कार्यरत रहे चौकीदार बनारसी मांझी को सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उन्हें माला, शॉल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि बनारसी मांझी ने 37 वर्षों तक अपनी सेवा थाना क्षेत्र को समर्पित की। वे बेहद मिलनसार, अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कर्मी थे, जिनकी ईमानदारी और सादगी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि बनारसी मांझी की सेवाएं सदैव स्मरणीय रहेंगी।
विदाई समारोह में उपस्थित होकर बनारसी मांझी ने भी सभी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे इतने वर्षों तक इस परिवार का हिस्सा रहे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी यदि थाने को उनकी जरूरत पड़ी तो वे सेवा देने को तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर एसआई प्रीति कुमारी, सुमन कुमार, रणधीर कुमार, विनोद रवि, एएसआई खगेश कुमार, देवेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार, चालक राकेश कुमार उपाध्याय, चौकीदार मनोज कुमार साह, रामप्रवेश मांझी, सुरेन्द्र मांझी, जगत यादव, सूचित यादव, दीनबंधु, अभिमन्यु कुमार सहित थाना के अन्य कर्मी उपस्थित थे।
यह आयोजन यह संदेश देता है कि समर्पित सेवा का सम्मान करना न केवल एक परंपरा है, बल्कि यह कार्यरत कर्मियों के मनोबल को भी ऊँचा करता है।