“नशा मुक्त सारण” अभियान में बड़ी सफलता
129 किलो गांजा, सोना-चांदी व नकदी बरामद, चार गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस को नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान “नशा मुक्त सारण” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना मठिया गांव में गांजा की तस्करी में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ सोने, चांदी और हीरे जैसे आभूषण, नगद राशि तथा अन्य महत्त्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
31 जुलाई को रिविलगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि स्थानीय निवासी रमेन्द्र उर्फ रविन्द्र गिरी अपने दुकान और घर से गांजा बेचता है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर एएसपी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान रमेन्द्र को गांजे के तीन पैकेट के साथ गिरफ्तार किया गया, जो उसकी दुकान से बरामद किए गए।
पुलिस टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए रमेन्द्र के घर के पीछे स्थित शौचालय के बगल से स्टील ड्रम और प्लास्टिक की बोरियों में छिपाकर रखे गए गांजे को बरामद किया। इस स्थान से एक अन्य व्यक्ति धमेन्द्र गिरी को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने गांजे के अवैध धंधे की पुष्टि की और इनके निशानदेही पर घर के भीतर से 129 किलो गांजा, 199.3 ग्राम सोने व सोने जैसे दिखने वाले आभूषण, 643 ग्राम चांदी जैसा आभूषण, ₹89,520 नगद, एक बुलेट मोटरसाइकिल, चार बैंक पासबुक/चेकबुक, आधार-पैन कार्ड और करीब 10 लाख मूल्य के जमीन के कागजात बरामद किए गए।
इनकी निशानदेही पर ही इस गिरोह के दो अन्य सदस्य — निक्की प्रसाद और रविन्द्र प्रसाद उर्फ मुखिया, दोनों सिवान जिले के चैनपुर निवासी — को भी गिरफ्तार किया गया। इस मामले में रिविलगंज थाना कांड संख्या 253/25, दिनांक 01.08.25, भारतीय न्याय संहिता की धारा 112(2)(बी), 111(3), 111(4), 111(6) और एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(सी), 27 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह संगठित तरीके से नशे का कारोबार कर अकूत संपत्ति अर्जित कर चुका है। इनके द्वारा अर्जित संपत्ति को BNSS की धारा 107 के तहत जब्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही इस मामले का स्पीडी ट्रायल कराते हुए अभियुक्तों को कठोरतम सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सहयोग करें और कोई भी सूचना मिलने पर पुलिस को अवश्य सूचित करें।