नयागांव पुलिस को बड़ी सफलता: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण के नयागांव थाना पुलिस ने सक्रिय गश्ती के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 30 जुलाई को ग्राम डुमरी टोला के पास की गई जब पुलिस गश्ती टीम ने दिघवारा की ओर से आ रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया।
पुलिस के इशारा करते ही मोटरसाइकिल सवार युवक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वे डोरीगंज से मोटरसाइकिल चुराकर ले जा रहे थे। इसके बाद बरामद मोटरसाइकिल को जब्त कर दोनों युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवशंकर सहनी (पिता कैलाश सहनी, निवासी इमादपुर चौक, थाना-भगवानपुर, जिला-वैशाली) और नीरज कुमार (पिता विरेन्द्र गुप्ता, निवासी काजीटोला, थाना-डोरीगंज, जिला-सारण) के रूप में की गई है। पकड़े गए शिवशंकर सहनी का आपराधिक इतिहास पहले से भी रहा है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना में वर्ष 2020 में और वैशाली थाना में वर्ष 2023 में गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।
इस मामले में नयागांव थाना कांड संख्या 132/25, दिनांक 31.07.25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2)/317(5)/3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामानों में एक चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन शामिल हैं। इस कार्रवाई में नयागांव थाना के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रिय भूमिका रही।
सारण पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।