सिसवन के अंबेडकर सभागार में मतदाता सूची अद्यतन को लेकर कैंप आयोजित, बीएलओ जुटे कार्य में!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभागार में मतदाता सूची को अद्यतन करने के उद्देश्य से विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा मतदाताओं से संबंधित दस्तावेजों को एकत्र कर उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। साथ ही दावा-आपत्ति से जुड़े मामलों का भी निपटारा किया जा रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कैंप निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के लिए लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बीएलओ क्षेत्र के मतदाताओं से दस्तावेज लेकर नए नाम जोड़ने, सुधार कराने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
कैंप में आने वाले नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित अपने अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी जरूरी कार्य संपन्न करवा सकें। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस प्रकार के कैंप से चुनावी पारदर्शिता और मतदाता सहभागिता को मजबूती मिलेगी।