सिसवन के श्री साहेब बाबा धाम में सावन उत्सव की धूम, साधु-संतों ने किया शिव पूजन
सिवान (बिहार): सावन माह के पावन अवसर पर सिसवन प्रखंड स्थित श्री साहेब बाबा धाम में सावन उत्सव की धूम मची हुई है। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में साधु-संतों और श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। उत्सव के दौरान भक्ति, भजन और भंडारे का भव्य आयोजन किया गया।
महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 श्री देवेन्द्र दास जी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि सावन भगवान शिव की आराधना का विशेष महीना है और इस माह में श्रद्धापूर्वक की गई पूजा-अर्चना से विशेष फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सावन उत्सव सिर्फ भक्ति ही नहीं, बल्कि भाईचारे और एकता का भी प्रतीक है।
साधु-संतों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना में भाग लिया और एक-दूसरे को राखी बांधकर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं को संतों द्वारा विधिवत दीक्षा भी दी गई। श्री साहेब बाबा धाम में चल रहे सावन उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों का आयोजन किया जा रहा है।
उत्सव के अवसर पर आए हुए संतों को आश्रम परिसर में विशेष भोज कराया गया और उन्हें सम्मान स्वरूप दक्षिणा भी दी गई। आयोजकों ने बताया कि सावन माह भर यह उत्सव श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में चलता रहेगा।