सिसवन में मारपीट में तीन महिलाएं घायल | सांप के डसने से दो लोग अचेत
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में तीन महिलाएं घायल हो गईं, वहीं सांप के डसने से दो लोग अचेत हो गए। सभी घायलों को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पहली घटना रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गांव की है, जहां मारपीट में अशोक ठाकुर की पत्नी बिंदा देवी और सुजीत ठाकुर की पत्नी मनीषा कुमारी घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति सामान्य बताई है।
दूसरी घटना सिसवन गांव की है, जहां आपसी विवाद के चलते हुई मारपीट में छोटू लाल बैठा की पत्नी रंजीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
इधर, सांप के डसने की दो घटनाएं भी सामने आई हैं। गयासपुर गांव निवासी सोमारु शाह की बेटी राहुल कुमारी और माधोपुर गांव निवासी अवधेश प्रसाद का पुत्र मोहन कुमार सांप के काटने से अचेत हो गए। परिजनों ने दोनों को तत्काल सिसवन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार बताया गया है।
प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि बरसात के इस मौसम में सतर्क रहें और किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस या स्वास्थ्य केंद्र को दें।