अमनौर में डकैती की योजना विफल, तीन अपराधी हथियार और लूट की नकदी के साथ गिरफ्तार
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): अमनौर थाना क्षेत्र में डकैती की बड़ी योजना को सारण पुलिस ने विफल कर दिया। साथ ही सीएसपी लूटकांड का भी सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, धारदार चाकू, लूट की नकदी और लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त की शाम अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सुल्तानगंज नहर के पास पुलिया के समीप कुछ अपराधी कट्टा-गोली और मोटरसाइकिल के साथ एकत्र हैं और अमनौर बाजार की किसी बड़ी सोने-चांदी की दुकान में डकैती की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। मौके पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियारों और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष कुमार (ग्राम ढोरलाही कैथल, थाना अमनौर), रोहित कुमार (ग्राम छपरा अभिमान, थाना अमनौर) और प्रिंस कुमार (ग्राम फुलवरिया, थाना मकेर) के रूप में हुई है। इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू, दो मोटरसाइकिल, बारह हजार रुपये नगद, सीएसपी संचालक का आधार कार्ड और दो फोटो बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी हाल ही में अमनौर थाना क्षेत्र में घटित सीएसपी लूटकांड (कांड संख्या 238/25) में भी संलिप्त थे। अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उनके घरों से लूट की गई राशि, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, उक्त लूटकांड का मुख्य षड्यंत्र मनीष कुमार और रोहित कुमार द्वारा रचा गया था, जिन्होंने बाहर से हथियारबंद अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया था।
प्रिंस कुमार के विरुद्ध मकेर और अमनौर थानों में पूर्व से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी प्रकार रोहित कुमार और मनीष कुमार पर भी पहले से केस चल रहे हैं। पुलिस ने इस पूरे मामले में अमनौर थाना कांड संख्या 239/25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, अमनौर थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी और जिला आसूचना इकाई सारण की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने इसे बड़ी सफलता बताया और आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया कि सारण पुलिस उनकी सेवा में सदैव तत्पर है।