बांगरा में रास्ते के विवाद को लेकर पटीदारों के बीच झड़प, एक की मौत, एसएसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के बांगरा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पटीदारों के बीच पत्थरबाजी और चाकूबाजी की घटना हो गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है।
इसी क्रम में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है और विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सारण पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि किसी भी तरह के विवाद को आपसी हिंसा में न बदलें। ऐसी स्थिति में अपने नजदीकी थाने से संपर्क करें या जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर सूचना दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह आम जनता की सेवा में हमेशा तत्पर है।