माँझी सीएचसी में रोगी कल्याण समिति का गठन, बीडीओ की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक
सारण (बिहार): माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति के पुनर्गठन के बाद शनिवार को समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के शासी निकाय अध्यक्ष सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रंजीत कुमार सिंह ने की।
बैठक में अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं के सुधार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। इसमें अस्पताल परिसर की स्वच्छता, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था और प्रसव के दौरान उपस्थित रहने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिए विश्राम गृह बनाने जैसे प्रस्तावों पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक का संचालन समिति के सचिव एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि समिति के नवचयनित सदस्यों में अजय कुमार पाण्डेय, श्रीमती अहिल्या देवी, संजीत कुमार माँझी, सुनील कुमार सिंह, श्रीमती संगीता देवी, अविनाश ओझा और अजय माँझी शामिल हैं।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. रोहित कुमार ने यह भी कहा कि बैठक में लिए गए निर्णयों को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।