नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी, दाउदपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सारण (बिहार): दाउदपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। घटना 28 अगस्त को सामने आई थी, जब पीड़िता के परिजनों ने थाना में फर्दबयान दर्ज कराया। इस आधार पर दाउदपुर थाना कांड संख्या 226/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर दाउदपुर थाना की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का प्रयोग करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार महतो उर्फ खिचड़ी, पिता मथुरा महतो, के रूप में हुई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में दाउदपुर थाना अध्यक्ष और थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने आश्वस्त किया है कि महिला और बच्चियों की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सर्वोच्च है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।