845 लीटर से अधिक अवैध शराब बरामद, 10 गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण जिले में चलाए जा रहे “नशा मुक्त सारण” अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 845.32 लीटर अवैध देशी एवं विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने शराब कारोबार में संलिप्त 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर जिलेभर में लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान शराब कारोबार में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो, दो स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भेल्दी थाना क्षेत्र से 425.32 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक अभियुक्त को पकड़ा गया। परसा थाना क्षेत्र से 180 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ। सोनपुर थाना पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब जब्त की, जबकि नगर थाना क्षेत्र में 60 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। रिविलगंज थाना पुलिस ने 52 लीटर देशी शराब जब्त करते हुए पांच आरोपितों को पकड़ा। वहीं, खैरा थाना क्षेत्र से 08 लीटर देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशा और शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या हेल्पलाइन नंबर पर दें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
सारण पुलिस ने कहा है कि जिले को नशामुक्त बनाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और शराब माफियाओं पर पूरी सख्ती से नकेल कसी जाएगी।