45 वर्ष पुराने सिंगेश्वर महादेव मंदिर का हुआ जीर्णोद्धार, भव्यता के साथ शुरू हुआ निर्माण कार्य
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के गोबरही पंचायत स्थित प्राचीन शिव मंदिर सिंगेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शनिवार को पूरे विधि-विधान के साथ शुरू हुआ। गोबरही निवासी रियल एस्टेट कारोबारी एवं समाजसेवी राम अवतार सिंह के सहयोग से यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
मंदिर प्रांगण में पूजन-अर्चन कर बरामदे के निर्माण का शुभारंभ किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 45 वर्ष पहले स्थानीय समाज के सहयोग से इस शिव मंदिर की स्थापना की गई थी, लेकिन लंबे समय से देखरेख के अभाव में यह धीरे-धीरे जर्जर होता चला गया। बरामदा अधूरा रह जाने से मंदिर की भव्यता प्रभावित हो रही थी। अब समाजसेवी के सहयोग से मंदिर का अधूरा कार्य पूरा होने से श्रद्धालुओं की आस्था को नया आधार मिला है।
जदयू के सचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के बाद आगामी महाशिवरात्रि पर विशेष रुद्राभिषेक, हवन और भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण से लोगों की आस्था और एकजुटता दोनों मजबूत होती हैं।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षक हरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, गोलू सिंह, दीनानाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। लोगों ने मंदिर जीर्णोद्धार की इस पहल का स्वागत किया और इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।