सड़क पर रंगदारी वसूलने वाला युवक गिरफ्तार, छापेमारी जारी
सारण (बिहार): सड़क पर बस, टेम्पू और टोटो चालकों से अवैध रूप से रंगदारी वसूलने वाले गिरोह पर सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खैरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा चौक के समीप रंगदारी वसूली की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, खैरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर तुजारपुर निवासी अनुराग कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी के दौरान उसके पास से 1180 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह राशि बस और अन्य वाहनों से अवैध वसूली से प्राप्त की गई थी। बरामद धनराशि को जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में खैरा थाना कांड संख्या-189/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियों या रंगदारी वसूली की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन नंबर 9031036406 पर सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।