प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने किया वृद्धा पेंशन के लिए केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग
सिवान (बिहार): प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह ने जिला अधिकारी से आग्रह किया है कि वृद्धा पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए केवाईसी (KYC) प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए, ताकि वृद्ध नागरिकों को समय पर पेंशन मिल सके और उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि वर्तमान में पेंशन लाभार्थियों को समय पर राशि नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि केवाईसी प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है तो पेंशन वितरण की प्रक्रिया सरल और नियमित हो जाएगी।
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा पेंशन धारकों के लिए प्रतिवर्ष जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य किया गया है। यदि लाभार्थी समय पर केवाईसी नहीं कराते हैं तो विभाग उनकी पेंशन रोक देता है, जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है।
धर्मेंद्र शाह ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रक्रिया में देरी न हो और वृद्धजनों को पेंशन की सुविधा समय पर और सुगमता से मिल सके।
x