राम कृष्णा नगर हत्या कांड का खुलासा: अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भी हुआ भंडाफोड़!
पटना (बिहार): बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 21 अप्रैल 2025 की रात रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड, मसौढ़ी मोड़ पर नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गठित विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी रौशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार कर पटना लाया।
पूछताछ के दौरान रौशन शर्मा ने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से 04 देसी कट्टा, 02 पिस्टल, 7.65 एमएम के 82 जिंदा कारतूस, .315 एमएम का एक जिंदा कारतूस, 02 खोखा, एक स्कूटी और एक अपाचे बाइक जब्त की।
इतना ही नहीं, रौशन शर्मा की निशानदेही पर आगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव में स्थित एक मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया गया। वहां से अवैध हथियार निर्माण से जुड़े उपकरण, लेथ मशीन, विभिन्न कंपोनेंट्स, एक जिंदा गोली, दो खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस जब रौशन शर्मा को लेकर उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी के लिए फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव जा रही थी, उसी दौरान उसने लघुशंका के बहाने सिपाही का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे पकड़ने के लिए फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रौशन शर्मा पर डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी और मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन को बिहार पुलिस ने बड़ी कामयाबी माना है।